झगड़ा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
नानकमत्ता: दो पक्षों में उपजे विवाद में पुलिस ने ग्राम प्रधान की सूचना पर दो लोगो को गिरफ्तार कर दोनो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया ।
थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम प्रधान पचपेड़ा भट्टा बलजीत सिंह द्वारा सूचना दी की ग्राम पुरनगण नौगजा में दो पक्षों में विवाद हो रहा है । जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा दो लोगों सुखदेव सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी बन गांव खटीमा व निरंजन सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी पुरनगण नौगजा को गिरफ्तार किया । दोनो के विरुद्ध धारा 188, 269 आईपीसी व धारा 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा धारा (3 ) महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
0 Response to "झगड़ा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।"
एक टिप्पणी भेजें