
मिशन हौसला के तहत गरीब को कच्चा राशन तथा पीडित को आक्सीजन उपलब्ध कर रही है नानकमत्ता पुलिस : एस ओ कमलेश ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: स्थानीय पुलिस द्वारा जरुतर मंदो को राशन तथा पीड़ितों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने क्रम लगातार जारी है।
गुरुवार स्थानीय पुलिस द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नगर के बिजली कालोनी, तपेडा , दहला रोड,बिडैरा मझोला, नवदिया, बंगाली कालोनी, के 35 परिवारों को राशन वितरण किया गया। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि बिडौरा मझोला के ग्राम प्रधान भास्कर सम्मल द्वारा थाना नानकमत्ता को सूचना दी कि केशमती देवी निवासी विडौरा मझोला को सांस लेने में दिक्कत हो रही है जिनका आक्सीजन लेबल 60 के करीब चल रहा है। सूचना पर उनके परिजन श्री रोशनलाल पुत्र श्री गोपाल राम निवासी विडौरा मझोला को तत्काल थाना नानकमत्ता द्वारा अपने स्तर से ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया । वहीं विक्रांत सिंह पुत्र देव धर्म सिंह निवासी मटिया द्वारा थाना नानकमत्ता को सूचना दी गई कि उनके पिता देव धर्म सिंह का स्वास्थ्य बहुत खराब है जिनका ऑक्सीजन लेवल 65 के करीब चल रहा है जिनको थाना स्तर से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया।
0 Response to "मिशन हौसला के तहत गरीब को कच्चा राशन तथा पीडित को आक्सीजन उपलब्ध कर रही है नानकमत्ता पुलिस : एस ओ कमलेश ।"
एक टिप्पणी भेजें