
पिता के उपचार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुत्र को मुहैया कराया आक्सीजन सिलैण्डर ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: संकट की इस घडी में नानकमत्ता पुलिस लोगो के लिये मददगार साबित हो रही है। पिता के उपचार के लिए थानाा अध्यक्ष ने पुत्र को थाने से ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया हैैै।
गुरुवार को थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने नगर के वार्ड नंबर 6 निवासी टिकोरी लाल का ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर उनके पुत्र मनीष कुमार को थाने से निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहां कि पीडित को हर संभव सुविधा पहुंचाने को नानकमत्ता पुलिस पूरी तरह से प्रयासरत है।
0 Response to "पिता के उपचार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुत्र को मुहैया कराया आक्सीजन सिलैण्डर ।"
एक टिप्पणी भेजें