-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

देखिए: एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की बड़ी कार्रवाई: 56 शराब की पेटियां,दो कार,एक लाख चौदह हजार रुपये की रकम के साथ 7 शराब कारोबारी दबोचे।

देखिए: एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की बड़ी कार्रवाई: 56 शराब की पेटियां,दो कार,एक लाख चौदह हजार रुपये की रकम के साथ 7 शराब कारोबारी दबोचे।

 

पुलिस कप्तान ने टीम को ढाई हजार रुपए के नगद पुरस्कार  की घोषणा की।

राजीव कुमार सक्सेना
उधम सिंह नगर /रुद्रपुर: मुखबिर की सूचना पर जिले की एसओजी टीम ने भारी मात्रा में शराब की पेटियां, लाखों रुपए की नगदी, तस्करी में प्रयुक्त कारे तथा सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
              मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर जनपद उधम सिंह नगर एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट ने टीम के साथ मिलकर रुद्रपुर के तीन पानी के पास चैकिंग के दौरान इनोवा कार संख्या UK06AT- 7313 तथा स्कॉर्पियो कार संख्या UK04P- 4526 की तलाशी लेने पर दोनो वाहनो से पांच- पांच पेटी शराब बरामद करते हुए मौके से छ: शराब तस्करो धनंजय पुत्र परशुराम निवासी वार्ड नंबर 3 ट्रांजिट कैंप, राजेश चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान, निवासी फुलसुगा ट्रांजिट कैंप, अशोक कुमार उर्फ मोनू पुत्र विश्वनाथ निवासी ट्रांजिट कैंप, पंकज पलडिया पुत्र पप्पू पलडिया, निवासी आईटीआई तल्लीताल हल्द्वानी, हेमू रावत पुत्र मदन सिंह निवासी पुरानी आईटीआई हल्द्वानी,व विक्की आर्य पुत्र चंदर राम निवासी इंदिरा नगर प्रथम लाल कुआं को मय वाहन मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ के बाद एसओजी टीम ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर किच्छा के सिटी पैलेस एवं मैरिज हॉल पर छापामार कार्रवाई करते हुए टॉयलेट में रखें अलग अलग ब्रांड की 46 शराब की पेटियां बरामद की। पुलिस ने मौके से धर्मेंद्र गंगवार पुत्र भानु प्रताप निवासी आवास विकास किच्छा को भी गिरफ्तार किया। टीम ने शराब बेचकर कमाई गई एक लाख चौदह हजार रुपये की रकम भी बरामद की है। एसओजी प्रभारी कमलेेश भट्ट ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकेे द्वारा शराब को किच्छा से रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप, लाल कुआं ,हल्द्वानी, पंतनगर, आदि स्थानों पर ऊंचे दामों पर बिक्री किया जाता था । इधर शराब का जखीरा पकड़ने वाली टीम को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने ढाई हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। खुलासा करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, मुकेश मिश्रा, का.मनोज कुमार, कुलदीप कुमार, राजेन्द्र कश्यप, ललित कुमार, , नवीन भट्ट, आदि शामिल थे। 

0 Response to "देखिए: एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की बड़ी कार्रवाई: 56 शराब की पेटियां,दो कार,एक लाख चौदह हजार रुपये की रकम के साथ 7 शराब कारोबारी दबोचे।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article