
जंगल में चल रही नौ शराब की भट्टीया पुलिस ने पकड़ी , 180 लीटर तैयार शराब व उपकरण बरामद।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: जंगल में अवैध कच्ची शराब की भट्ठियों के चलने की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर आधा दर्जन से अधिक शराब बनाने की भट्ठियों को मय उपकरण के साथ बरामद किया है। हालांकि शराब तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ पाये है।
मंगलवार को पुलिस टीम ने क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरौजा जंगल में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की सरौजा के जंगल से पुुुलिस ने छापामारी के दौरान9 शराब की भट्टीयो को नष्ट कर शराब बनाने के उपकरण बरामद किए।तथा 180 लीटर कच्ची शराब मौके से बरामद की है। जंगल में चल रही शराब की भट्टीया किन शराब तस्करो के द्वारा संचालित की जा रही थी इसके बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है ।
0 Response to "जंगल में चल रही नौ शराब की भट्टीया पुलिस ने पकड़ी , 180 लीटर तैयार शराब व उपकरण बरामद।"
एक टिप्पणी भेजें