
पानी की समस्या से नगर के लोग हुए हलकान।विधायक का दो दिन मे सुधार करो का अल्टीमेट हुआ हवाई साबित ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: पेयजल विभाग के बोर में आई खराबी के चलते नगर में दिन प्रतिदिन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पेयजल विभाग द्वारा नगर क्षेत्र के लोगों को पेयजल वाहनों को भेजकर उपभोक्ताओं को पानी मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है।
लगभग दो महा पूर्व पेयजल विभाग के पानी बोर में आई खराबी के चलते नगर की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी। उपभोक्ताओं की पानी की समस्या को दूर करने के लिए पेयजल विभाग द्वारा पानी टैंकर भेजकर पानी मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है। संबंधित पेयजल विभाग द्वारा सितारगंज तथा खटीमा से भेजे जाने वाले पानी के टैंकर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर पानी मुहैया करा रहे हैं। पानी के बोर में आई खराबी सुधारने को लेकर जल विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं। लेकिन बोर की समस्या को सुधारने के लिए खासा वक्त लग रहा है। युवा नेता प्रदीप बेदी का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक के समर्थक सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर दर्शा रहे हैं कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा पेयजल विभाग को दो दिन में नानकमत्ता की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का अल्टीमेट दिया गया है। युवा नेता का आरोप है कि अल्टीमेटम का समय पूरा हो गया है इसके बावजूद भी नगर की पेयजल व्यवस्था जस की तस पड़ी हैं। विधायक द्वारा दो दिन का दिया गया अल्टीमेट भी हवाई साबित हो रहा है।-------------------------------------------------------------------------- एसडीओ बोले एक सप्ताह का समय लग सकता हैं पेयजल व्यवस्था सुचारू में कार्य जारी है।
कंप्रेसर द्वारा बोर की सफाई का कार्य किया गया है ,बोर में मोटर डालने का कार्य किया जा रहा है मोटर डालने के बाद पानी सफाई की स्थिति को परखा जाएगा । जिकसे बाद डाली गयी मोटर को बोर से बाहर निकालकर उसके स्थान पर दूसरी मोटर बोर में डालकर पानी की व्यवस्था हो शुरू किया जा सकेगा। बोर चालू होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। तभी नगर की पेयजल व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारू हो सकेगी।
आनंद बल्लभ जोशी
एसडीओ पेयजल विभाग सितारगंज /खटीमा
0 Response to "पानी की समस्या से नगर के लोग हुए हलकान।विधायक का दो दिन मे सुधार करो का अल्टीमेट हुआ हवाई साबित । "
एक टिप्पणी भेजें