-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता: उप निरीक्षक नवीन बुधानी ने 2.40 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचा।

नानकमत्ता: उप निरीक्षक नवीन बुधानी ने 2.40 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचा।

 

राजीव कुमार सक्सेना।

नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर स्मैक तस्करी करने आए तस्कर को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेते हुए आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर चालान कर न्यायालय में पेश किया है।
          जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में जिले भर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी एक तस्कर मादक पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने मुखबिर के बताए स्थान ग्राम सुनखरी तिराहे  से किशनपुर जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप में घूमते गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 2.40 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद नबी निवासी मुडलिया, थाना अमरिया जिला पीलीभीत बताया। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने नारकोटी एक्ट की धारा 22 / 8 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, सिपाही बॉबिन्दर कुमार, कैलाश चंद, संजय शामिल है।
----------------------------------------------------------------------------
क्षेत्र में नशे के कारोबार को जड़ से मिटाना पुलिस की पहली प्राथमिकता : एस आई. नवीन बुधानी ।

नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है, क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले किसी भी कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा। नगर व आसपास यदि नशे का कारोबार होने का पता चले तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे । आपका एक प्रयास क्षेत्र में नशे के कारोबार में अंकुश लगाने को मददगार साबित होगा।




          
            नवीन बुधानी
  उप निरीक्षक थाना नानकमत्ता।

0 Response to "नानकमत्ता: उप निरीक्षक नवीन बुधानी ने 2.40 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचा।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article