-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता:  घर जा रही युवती से दिनदहाड़े मोबाइल फोन लूट करने वाला एक आरोपी पुलिस ने पकड़ा ।

नानकमत्ता: घर जा रही युवती से दिनदहाड़े मोबाइल फोन लूट करने वाला एक आरोपी पुलिस ने पकड़ा ।

 


घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा लूटा गया मोबाइल फोन बरामद।
 राजीव कुमार सक्सेना ।

नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर जा रही युवती से दिनदहाड़े मोबाइल फोन लूटकर ले जाने वाले एक आरोपी को दबोच लिया है। जबकि एक आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा है।
           बीते मंगलवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले  ग्राम सुनखरी  निवासी दीक्षा राणा पुत्री हरिभजन सिंह  ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा था की वह नानकमत्ता के एक निजी अस्पताल में बतौर कर्मचारी कार्यरत है। पीडिता नेआरोप लगाया था कि वह हर रोज की तरह अस्पताल से अवकाश के बाद बीते सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे पैदल अपने घर ग्राम सुनखरी जा रही थी तभी जब वह गुरुद्वारा साहिब के पीछे मोड पर ग्राम सुनखरी मार्ग पर पहुँची तो एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगो ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया था ।।शोर करने पर दोनों आरोपी मोबाइल लेकर फरार हो गये थे । तहरीर में युवती ने मोबाइल लूट कर ले जाने वाले एक आरोपी को नामजद किया था । गुरुवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि मोबाइल लूट का एक आरोपी बाऊली साहिब के पास मोटरसाइकिल पर कही भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी कोबाऊली साहिब के पास से मोटरसाइकिल संख्या UK06AF-5905 के साथ दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनजीत सिंह पुत्र बेअंत सिंह  निवासी ग्राम खमरिया बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 356  में दर्ज अभियोग में बढ़ोतरी करते धारा 411 में चालान कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां सेेेे उसे जेल से जेल भेेज। पकड़नेे वाली टीम में उपनिरीक्षक मन्जू पंवार, सिपााही हेमचन्द्र फुलारा, रमेेश भट्ट शामिल है।


 

0 Response to "नानकमत्ता: घर जा रही युवती से दिनदहाड़े मोबाइल फोन लूट करने वाला एक आरोपी पुलिस ने पकड़ा । "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article