
बंद के दौरान दुकान खोल कर कार्य कर रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बंद के दौरान दुकान खोल कर कार्य कर रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: कोविड-19 के चलते प्रतिबंध दुकानों को खोलकर कार्य कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में चालान किया। जिन्हें पुलिस ने निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।
शनिवार को थाना कमलेश भट्ट ने नगर के गुरुद्वारा मार्ग पर जूते की दुकान के पीछे से दुकानदारी कर रहे ग्राम मिलक नजीर निवासी दुकान कर्मचारी नरेश सिंह राणा पुत्र मोहन सिंह तथा सितारगंज मार्ग पर स्थित नहर के समीप खीमा जोशी विद्यालय के पास दुकान खोल कर कार्य कर रहे गुरमेल सिंह पुत्र जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 188, 269, तथा आपदा प्रबंधन की धारा 151 ख के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है । पुलिस ने दोनों आरोपियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। इधर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देकर बताया कि कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले 2 दर्जन से अधिक लोगों का मास्क न पहनने पर चालान कर जुर्माना वसूल किया। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने चेताया कि कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
0 Response to "बंद के दौरान दुकान खोल कर कार्य कर रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। "
एक टिप्पणी भेजें