
नानकमत्ता थाने के सिपाही ने दो कोरोना संक्रमितो को प्लाज्मा डोनेट किया ।
नानकमत्ता थाने के सिपाही ने दो कोरोना संक्रमितो को प्लाज्मा डोनेट किया ।
नानकमत्ता: उधम सिंह नगर के थाना नानकमत्ता में में तैनात सिपाही ने मानवता का परिचय देते दो कोरोना संक्रमितो को प्लाज्मा डोनेट किया।
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित नवीन डाल कोटि,व नीरज बजाज को O+ प्लाज्मा लगना है। जिसका पता चलने पर जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाने में तैनात सिपाही हेम चंद फुलारा ने दोनों जरूरतमंदों को O पॉजिटिव प्लाज्मा डोनेट करने का निर्णय लिया। और अस्पताल पहुंच गए सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचे सिपाही हेमचंद्र फुलारा ने O पॉजिटिव प्लाज्मा डोनेट किया । सिपाही हेमचंद्र फुलारा का कहना है कि पुलिस सेवा करने के साथ ही मानव धर्म निभाना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। प्लाज्मा डोनेट करने वाले सिपाही हेमचंद्र फुलारा की क्षेत्र के गणमान्य लोगों तथा थाने में तैनात थाना अध्यक्ष एवं समस्त कर्मचारी गणों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
0 Response to "नानकमत्ता थाने के सिपाही ने दो कोरोना संक्रमितो को प्लाज्मा डोनेट किया । "
एक टिप्पणी भेजें