कंटेनमेंट जोन बनाए जाने को लेकर एस. ओ. ने लिखा उप जिला अधिकारी को पत्र
कंटेनमेंट जोन बनाए जाने को लेकर एस. ओ. ने लिखा उप जिला अधिकारी को पत्र ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में कोरोना संक्रमितो की उपचार के दौरान मौत हो जाने के वाद थाना अध्यक्ष ने उप जिला अधिकारी को पत्र लिखकर गावों को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की मांग की है।
थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने सितारगंज की उपजिला अधिकारी मुक्ता मिश्र को पत्र लिखकर कहा है की नानकमत्ता के थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बलखेड़ा, खमरिया, सुंदर नगर, सिसई खेड़ा, नगला, बिडौरी , की लगभग आधा दर्जन महिलाएं, पुरुष कोरोना संक्रमित होने के कारण मृत्यु हो गई है। इन क्षेत्रों के स्थानों को कोविड-19 बढ़ते हुए संक्रमण के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाना अनिवार्य है। ताकि अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
0 Response to "कंटेनमेंट जोन बनाए जाने को लेकर एस. ओ. ने लिखा उप जिला अधिकारी को पत्र"
एक टिप्पणी भेजें