-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने वीडियो जारी कर, लोगो से करोना गाईड लाइन पालन करने की अपील ।

थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने वीडियो जारी कर, लोगो से करोना गाईड लाइन पालन करने की अपील ।

 थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने वीडियो जारी कर, लोगो से करोना गाईड लाइन पालन करने की अपील ।






नानकमत्ता:  थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने करोना माहामारी काल के चलते सरकार  द्वारा जारी गाईड लाइन और लॉकडॉन का पालन करने की लोगो से अपील की । साथ ही उन्होंने बताया कि संक्रमण का दूसरा चरण पहले से जादा खतरनाक साबित हो रहा है जिसमें संक्रमित व्यक्ति का ऑक्सिजन लेवल कम होता चला जाता है और समय पर सही इलाज और लापरवाही बरतने पर व्यक्ति की मृत्यु दो से चार दिनों के अंदर हो जा रही है  इसलिए इस से बचाव के लिए समय समय पर हाथो को सेनेटाईज की और साबुन से धोते रहे । दो गज दूरी का पालन करते अपने मुंह पर मास्क का प्रयोग करे बिना जरूरत घरों से बाहर न निकले । नानकमत्ता क्षेत्र के बडखेड़ा, अंजनिया, खमरिया, अमखेड़ा, सुंदरनगर, सिसाईखेड़ा, डोहरा, रंसाली सहित कुछ अन्य  इलाकों में कुछ करोना संक्रमित लोग मिले है जिसके चलते क्षेत्र के करोना से बचाव के प्रति लोगो को और भी जादा सावधानी और संचेत रहने की आवश्कता है । उन्होंने लोगो को ये भी बताया कि पुलिस प्रशासन सभी जरूरत मंद लोगो के लिए 24 घंटे तत्यपर है आवश्कता पड़ने पर सम्धित विभाग या नानकमत्ता पुलिस  थाना के नंबर 9411112911 पर सूचना दे सकते है ।

0 Response to "थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने वीडियो जारी कर, लोगो से करोना गाईड लाइन पालन करने की अपील ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article