
लूटी गई एके-47 राइफल को एस. ओ. कमलेश भट्ट ने किया बरामद। आरोपी मौके से फरार।
लूटी गई एके-47 राइफल को एस. ओ. कमलेश भट्ट ने किया बरामद। आरोपी मौके से फरार।
चौकी प्रभारी की तहरीर पर उत्तर प्रदेश के कंबोजनगर चौकी में कराया गया अभियोग दर्ज ।
बीते शुक्रवार को प्रतापपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या के अभियोग में वर्ष 2018 से वांछित चल रहे ढाई हजार के इनामी आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा को पकड़ने के लिए जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश को रवाना हुए। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना हजारा के गांव राघवपुरी में छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी के पुत्रों व कुछ अन्य लोगो ने पुलिस कार्रवाई में खलल पैदा कर दी आरोपी अंधेरे का लाभ लेते हुए पुलिस टीम में सिपाही की एके-47 लूट मौके पर फरार हो गये थे । सिपाही से छीनी गई एके-47 राइफल लूट की वारदात के बाद जनपद उत्तर प्रदेश पीलीभीत , तथा नानकमत्ता पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी गयी लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई । इधर सूचना पर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट तथा उनकी पुलिस टीम द्वारा थाना हजारा के कंबोज नगर के पास जंगल में आरोपियों के होने की सूचना मिलने पर छापामार कार्रवाई की तो पुलिस को देख जंगल में छुपे आरोपी पुलिस से लूटी गई एके-47 छोड़ जंगल की आड़ लेकर मौके से फरार हो गए। टीम द्वारा बरामद की गई AK47 राइफल को यूपी पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया। वही चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री की तहरीर पर धारा 353 ,307, 394 में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। राइफल बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट , दरोगा नवीन बुधनी, सिपाही हेमचंद्र फुलारा, प्रकाश आर्य आदि शामिलहै।
--------------------------------------------------------------
सरकारी शस्त्र की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी: भट्ट
सरकारी शस्त्र की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है। लूटी AK47 को बरामद कर लिया गया है। फरार आरोपी जसवंत सिंह जस्सा के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में पत्नी सुखबीर कौर की हत्या में अभियोग दर्ज है जिसपर ढाई हजार का ईनाम है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द करेगी। वहीं आरोपी की इनाम की धनराशि ढाई हजार से बढ़ाकर पांच हजार रुपये किये जाने को उच्च अधिकारियों से माग की जा रही है।
कमलेश भट्ट
थाना अध्यक्ष नानकमत्ता।।
0 Response to "लूटी गई एके-47 राइफल को एस. ओ. कमलेश भट्ट ने किया बरामद। आरोपी मौके से फरार।"
एक टिप्पणी भेजें