
वन कर्मियों ने आबादी में आए अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा।
वन कर्मियों ने आबादी में आए अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता घर में घुस आए अजगर को देख परिजनों में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना परिजनों द्वारा संबंधित वन क्षेत्र को दी गयी। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने भारी मशक्कत के साथ अजगर को पकड़ लिया।
शनिवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिचवा निवासी महेंद्र सिंह के घर के आंगन में रखें गोबर के उपले के पास अजगर घुस आया। जिसे देख परिजनों के होश उड गए। अजगर की सूचना पर वहा ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई । ग्रामीणोंके द्वारा अजगर की सूचना रनसाली रेंज के रेंजर प्रदीप धौला खंडी को दी। रेंजर के निर्देश पर वन कर्मी गिरीश वर्मा ने मौके पहुंचकर अपने साथियों के साथ अजगर को कड़ी मशक्कत के साथ पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
0 Response to "वन कर्मियों ने आबादी में आए अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा।"
एक टिप्पणी भेजें