
कच्ची शराब व मोटरसाइकिल सहित एक गिरफ्तार किया
कच्ची शराब व मोटरसाइकिल सहित एक गिरफ्तार किया
नानकमत्ता: चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र की प्रतापपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। वाहन चेकिंग के दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस द्वारा दिए गए रुकने के इशारे को देख भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने आरोपी को मय मोटरसाइकिल के दबोच लिया । तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र टहल सिंह निवासी ग्राम खमरिया बताया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी का चालान किया है।
0 Response to "कच्ची शराब व मोटरसाइकिल सहित एक गिरफ्तार किया"
एक टिप्पणी भेजें