-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

धरा गया:-   पत्नी की हत्या में वांछित इनामी आरोपी जसवंत सिंह जस्सी । उत्तर प्रदेश एवं नानकमत्ता पुलिस  की संयुक्त टीम ने दबोचा।

धरा गया:- पत्नी की हत्या में वांछित इनामी आरोपी जसवंत सिंह जस्सी । उत्तर प्रदेश एवं नानकमत्ता पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा।

राजीव कुमार सक्सेना।

नानकमत्ता/ पीलीभीत:-  दबिश के दौरान नानकमत्ता पुलिस पर हमला कर एके-47 राइफल छीनने की घटना के बाद से फरार चल रहे इनामी मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस तथा उत्तराखंड नानकमत्ता पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मिली सफलता के बाद अधिकारियों ने टीमों इनाम  की बौछार की है। 
               बीते दिवस इनामी वांछित आरोपी जसवंत सिंह जस्सी के  उत्तर प्रदेश में छिपे होने की सूचना पर दबिश को  गई उत्तराखंड नानकमत्ता पुलिस टीम पर आरोपी तथा उसके पुत्रों द्वारा हमला कर एके-47 राइफल छीन ली गई थी। तथा आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस से छीनी एके-47 राइफल को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट तथा उनकी पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस टीम की मदद से छापामारी के दौरान जंगल से बरामद कर लिया था। इस घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी जसवंत सिंह जस्सी की उत्तर प्रदेश पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश के थाना हजारा तथा नानकमत्ता थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने वांछित आरोपी जसवंत सिंह जस्सी को उत्तर प्रदेश थाना हजारा के गौडी नंबर 5 से दबोच लिया। पकड़ने वाली  उत्तर प्रदेश थाना हजारा की पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह परमार, संजय कुमार, कुलदीप सिंह, सिपाही रेहान अहमद, अरुण कुमार ,रामू तोमर ,गौरव बाना, धर्मेंद्र सिंह ,सोहित कुमार ,रवि कुमार, तथा नानकमत्ता पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, सिपाही प्रकाश आर्य ,अरविंद कुमार , प्रकाश बिष्ट शामिल है। आरोपी के पकड़े जाने पर पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस पर इनामों की बौछार की है।
-----------------------------------------------------------------

आरोपी के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में दर्ज हैं हत्या का मुकदमा :-  कमलेश भट्ट

पकड़ा गया वांछित इनामी आरोपी जसवंत सिंह जस्सी पुत्र  सलसराय अपने साथियों के साथ मिलकरअपनी पत्नी की हत्या करने के बाद से वांछित चल रहा था जिसके विरुद्ध थाना नानकमत्ता में धारा 452 ,323, 302, तथा 506 में अभियोग दर्ज है । जबकि आरोपी के दो साथियो ग्राम बिचुवा बगिया निवासी बेअंत सिंह, तथा कुलवंत सिंह उर्फ तोती को पुलिस पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 

       

               


         कमलेश भट्ट
थाना अध्यक्ष नानकमत्ता।

 


         

0 Response to "धरा गया:- पत्नी की हत्या में वांछित इनामी आरोपी जसवंत सिंह जस्सी । उत्तर प्रदेश एवं नानकमत्ता पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article