कर्फ्यू के दौरान खुली फल की दुकान का उपनिरीक्षक धर्मेंद्र आर्य ने काटा चालान, नगद जुर्माना वसूल किया।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: कोविड-19 कर्फ्यू के चलते उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त होती नजर आई। कर्फ्यू के दौरान खुली फल की दुकान का पुलिस ने नगद चालान कर जुर्माना वसूल किया।
बुधवार को उप निरीक्षक धर्मेंद्र आर्या पुलिस टीम के साथ नगर में गश्त पर थे।इसी दौरान नगर में 10 बजे के बाद भी कुछ फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा फड तथा ठेला लगाकर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसी दौरान उप निरीक्षक धर्मेंद्र आर्य ने सख्ती दिखाते हुए एक फल व्यापारी का चालान कर उससे नगद जुर्माना वसूल किया। पुलिस की कार्रवाई होती देख अन्य दुकानदारों के हाथ पांव फूल गए जो अपने-अपने ठेले तथा फलों के फडो को बंद कर मौके से खिसक लिए। पुलिस ने सरकारी वाहन से एलाउंसमेंट कर नगर के लोगों को सूचित किया कि 10:00 बजे के बाद यदि कोई भी व्यापारी कर्फ्यू का उल्लंघन कर व्यापार करता पाया गया। या कोई भी व्यक्ति बिना कारण सड़क पर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
--------------------------------------------------------------------------
इनका कौन करे चालान : कोविड कर्फ्यू की उड़ा रहे धज्जियां
कोविड-19 के चलते पुलिस कि लाख सख्ती के बाद भी नगर के गुरुद्वारा मार्ग पर स्थित कुछ व्यापारी कोविड-19 कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं जो दुकान का आधा शटर उठाकर दुकानदारी कार्य कर रहे हैं। मजे की बात तो यह हैं की जैसे ही गश्त के दौरान इनको पुलिस वाहन का सायरन सुनाई देता हैं तो ये अपनी दुकान का आधा शटर बन्द कर घरों में दुबक जाते हैं।
0 Response to "कर्फ्यू के दौरान खुली फल की दुकान का उपनिरीक्षक धर्मेंद्र आर्य ने काटा चालान, नगद जुर्माना वसूल किया।"
एक टिप्पणी भेजें