
जानलेवा हमला के दो आरोपियों को तमंचा सहित पुलिस ने एसओजी की मदद से दबोचा।
राजीव कुमार सक्सेना।
उधम सिंह नगर :/ रुद्रपुर पुत्र पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर पुलिस ने एसओजी की मदद से नामजद दो आरोपियों को मय तमंचे के गिरफ्तार कर किया है।
बीते 17 मई को भूत बंगला रुद्रपुर निवासी मदनलाल ने रुद्रपुर पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया था कि उसका पुत्र कमल उसके साथ दो दिन पूर्व शराब पीकर झगड़ा कर रहा था तो उसे पडोसी तोता राम ने समझाने का प्रयास किया तो पुत्र कमल ने तोता राम से कहा की तुम्हें झगड़े के बीच बोलने की जरुरत नहीं है। आरोप है कि इसी बात से गुस्सा होकर तोताराम, पवन, निरंजन ,शुभम, ने मेरे पुत्र कमल के साथ मारपीट की तथा समय करीब 8:30 बजे तोताराम, निरंजन, तथा पवन, ने उसे पकड़ लिया पवन ने मेरे पुत्र कमल को जान से मारने की नियत से उसकी गर्दन में तमंचा सटाकर गोली मार दी। घायल होने पर पुत्र को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 323 504 506 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर लिया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गई पुलिस टीम ने एसओजी टीम की मदद से आरोपी पवन पुत्र तोताराम,व सत्यम पुत्र भजन सिंह निवासी भूत बंगला रुद्रपुर को रोडवेज बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी पवन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा पुलिस ने बरामद किया है। इधर मुकदमे में नामजद तोताराम, शुभम, तथा निरंजन कि अपराध में संलिप्त की जांच की जा रहीहै। टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, प्रकाश भगत, उमेश राज, राजेंद्र कश्यप, कुलदीप, । पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह, उप निरीक्षक प्रवीण सिंह, अनिल जोशी, पंकज कुमार, सिपाही आसिफ हुसैन, राकेश आजाद, महेंद्र कुमार ,चंद्रशेखर टाकुली शामिल हैं।
0 Response to "जानलेवा हमला के दो आरोपियों को तमंचा सहित पुलिस ने एसओजी की मदद से दबोचा। "
एक टिप्पणी भेजें