
थाना नानकमत्ता से कमलेश भट्ट को सह सम्मान विदाई दी गयी ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: थाना अध्यक्ष रहे कमलेश भट्ट का यहां से स्थानांतरण होने तथा उन्हें जिले में एसओजी का प्रभारी बनाए जाने के बाद उनके स्थान पर नानकमत्ता का नया थाना अध्यक्ष बनाए गये योगेश कुमार ने चार्ज संभालने के बाद थाने के कर्मचारियों के साथ मिलकर कमलेश भट्ट को सह सम्मान विदाई की गयी। बुधवार को थाना कर्मचारियों द्वारा थाना अध्यक्ष रहे कमलेश भट्ट को सह सम्मान विदाई कार्यक्रम किया गया। नवनियुक्त थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने थाना स्टाफ के साथ कमलेश भट्ट को बिदाइ दी । इस दौरान कमलेश भट्ट ने कहा कि उनके द्वारा अपने लगभग दो वर्ष के कार्यकाल में थाने के कर्मचारियों के सहयोग से क्षेत्र में फैलने वाले नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम कस रखी थी। तथा कई नशा कारोबारियों, शराब माफियो के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उन्हें सलाखों तक पहुंचाया है। कहां की क्षेत्र तथा समाज से नशे की जड़े उखाड़ कर समाज को नशा मुक्त बनाना पुलिस का कर्त्तव्य है। नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नौकरी तथा फर्ज में धार्मिक तथा राजनैतिक दबाव को किसी सूरत में स्वीकार न किया जाए। तथा इसके दबाव में कार्य न किया जाए।कहा की उनके द्वारा गरीबों तक राशन, तथा आपदा के समय में उन्हें थाने से ऑक्सीजन सिलेंडर, मुहैया कराने के साथ ही हर संभव सुविधा सहायता देने का प्रयास किया गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष योगेश कुमार, उप निरीक्षक नवीन बुधानी, धर्मेंद्र आर्या, अवनीश कुमार, रविंद्र वर्मन, प्रकाश आर्या, हेम चन्द फुलारा, महिपाल सिंह , सहित आदि मौजूद थे।
0 Response to "थाना नानकमत्ता से कमलेश भट्ट को सह सम्मान विदाई दी गयी ।"
एक टिप्पणी भेजें