
अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को वन टीम ने पकड़ा । किया सीज
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सुसंगत धाराओं में सीज कर दिया।
बीते बुधवार की शाम को गश्ती पर निकली रन्साली वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्राधिकारी रनसाली श्री प्रदीप धौलाखण्डी के नेतृत्व में ग्राम सिसईखेडा़ मार्ग पर आरबीएम का अवैध तरीके से खनन कर ला रही एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया । टीम ने खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर रनसाली रेंज कार्यालय में लाकर खडा़ कर दिया गया है। जिसे भारतीय वन अधिनियम 1927 (यथासंशोधित उत्तराखण्ड 2001) की सुसंगत धाराओं में सी़ज कर दिया गया है। टीम में वन क्षेत्राधिकारी रनसाली श्री प्रदीप धौलाखण्डी, वन दरोगा गजेन्द्र बिष्ट , वन बीट अधिकारी नरेन्द्र पाण्डे , राकेश पन्त वन बीट अधिकारी, श्री मनोज दैनिक श्रमिक आदि शामिल थे।
-----------------------------------------------------------------
अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : संदीप कुमार
नियमों के उल्लंघन, विशेषत: कोविड महामारी की दूसरी लहर के दृष्टिगत लागू कर्फ्यू के दौरान भी किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि ( अवैध पातन,अवैध खनन अवैध अभिवहन), को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगी व सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
संदीप कुमार
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी
0 Response to "अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को वन टीम ने पकड़ा । किया सीज "
एक टिप्पणी भेजें