
एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने अनावश्यक घूम रहे दो लोगों को चैकिंग के दौरान पकडा।
राजीव कुमार सक्सेना।
उधम सिंह नगर :- कोविड-19 लॉक डाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक घूम रहे दो लोगों को एसओजी प्रभारी ने गिरफ्तार किया।
बुधवार की शाम को एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट टीम के साथ रामपुरा पर चैकिग कर रहे। इसी दौरान दो लोग अनावश्यक सड़क घूमते नजर आये।
चैकिग टीम के पूछने पर दोनों लोग जबाव नहीं दे पाये। कोविड-19 कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर
एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनोंं ने अपना नाम अमन दिवाकर पुत्र टीकाराम निवासी रम्पुरा तथा शुभम पुत्र सूरज श्रीवास्तव प्रीत विहार रुद्रपुर बताया । एसओजी की ओर से दोनों के विरुद्ध केे विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया।
0 Response to "एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने अनावश्यक घूम रहे दो लोगों को चैकिंग के दौरान पकडा। "
एक टिप्पणी भेजें