एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने 7.40 ग्राम स्मैक व कार के साथ एक दवोचा।
कार में उत्तराखण्ड सरकार का बोर्ड लगाकर आरोपी ला रहा था स्मैक ।
राजीव कुमार सक्सेना।
उधम सिंह नगर: चैकिंग के दौरान एसओजी प्रभारी ने एक युवक को कार तथा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट द्वारा रुद्रपुर में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान टीम ने सामने से आ रही इनोवा कार यूके 04 TA8216 को रुकने का इशारा किया तो कार सवार ने सामने हो रही चैकिंग देख भागने का प्रयास किया। जिसे टीम ने घेराबंदी कर रुद्रपुर बराड़ कॉलोनी तिराहे के पास से पकड़ लिया । पकड़े गए कार चालक ने पूछताछ में अपना नाम दीपक जोशी पुत्र स्वर्गीय गणेश चंद्र जोशी उम्र 31 वर्ष निवासी पूरनपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल बताया । जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से7.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कार में उत्तराखण्ड सरकार का बोर्ड लगाकर अलीनगर बिलासपुर निवासी असलम से स्मैक खरीद कर ला रहा था। पकड़ा़ आरोपी पूर्व में थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल से स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस टीम कमलेश भट्ट प्रभारी एडीटीएफ/ एसओजी , कांस्टेबल उमेश राज,कांस्टेबल प्रभात चौधरी,कांस्टेबल विनोद कन्याल कास्टेबल नवीन भट्ट,महिला कांस्टेबल अरुणा चौधरी आदि थे।
0 Response to "एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने 7.40 ग्राम स्मैक व कार के साथ एक दवोचा। "
एक टिप्पणी भेजें