
ईओ सरोज गौतम ने सरकारी नाली पर बनाई गयी दीवार हटाने के दिए निर्देश ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: सरकारी नाली पर किये गये अतिक्रमण की सूचना पर पहुंची नगर पंचायत अधिकारी तथा राजस्व विभाग के हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया। तथा नाली से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। नगर के दहला मार्ग स्थित वार्ड नंबर 6 के लोगों तथा यहां की सभासद द्वारा उप जिला अधिकारी सितारगंज को संबोधित शिकायती प्रार्थना पत्र नानकमत्ता नगर पंचायत अधिकार सरोज गौतम , तथा उप तहसीलदार नानकमत्ता के माध्यम से सौंपकर आरोप लगाया की दहला रोड निवासी कलजीत सिंह के द्वारा सरकारी तालाब की जमीन पर मकान निर्माण करने के साथ ही घरों के पानी निकासी को बनी सरकारी पुरानी नाली पर कलजीत सिंह द्वारा पक्की दीवार कर अतिक्रमण कर लिया है। वार्ड वासियों एवं वार्ड नंबर 6 की सभासद फिल्म देवी द्वारा की गई शिकायत पर सोमवार को नगर पंचायत अधिकारी सरोज गौतम , तथा राजस्व विभाग के हल्का पटवारी संजय कुमार कर्मचारियों साथ मौके पर पहुंचे , मौके पर मौजूद दोनों अधिकारियों ने सरकारी नाली पर दीवार बनाकर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए है। अतिक्रमण ना हटाने पर अतिक्रमण कारी पर कार्यवाही करने की बात कही है। मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, ईओ सरोज गौतम, पटवारी संजय कुमार, आदि मौजूद थे।
0 Response to "ईओ सरोज गौतम ने सरकारी नाली पर बनाई गयी दीवार हटाने के दिए निर्देश ।"
एक टिप्पणी भेजें