
जिले के पुलिस कप्तान ने कई उपनिरीक्षक व निरीक्षको का किया स्थानांतरण ।
राजीव कुमार सक्सेना।
ऊधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के स्थानान्तरण किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए स्थानांतरण में निरीक्षक विजेंद्र साह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर ,निरीक्षक एन0एन0पन्त प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर से एसआईटी , निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक
सितारगंज,निरीक्षक सलाउद्दीन प्रभारी निरीक्षक सितारगंज से एसआईटी,निरीक्षक जी0बी0 जोशी प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी से प्रभारी निरीक्षक काशीपुर,निरीक्षक संजय पाठक प्रभारी निरीक्षक काशीपुर से एसआईटी,उ०नि० कमलेश भट्ट थाना अध्यक्ष नानकमत्ता से प्रभारी एसओजी एडीटीएफ ,
उ०नि० योगेश कुमार एसएसआई किच्छा थाना से थाना अध्यक्ष नानकमत्ता, उ0नि0 राजेश पाण्डे प्रभारी एसओजी एडीटीएफ से एसएसआई किच्छा भेजा गया है।
0 Response to "जिले के पुलिस कप्तान ने कई उपनिरीक्षक व निरीक्षको का किया स्थानांतरण । "
एक टिप्पणी भेजें