-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

उत्तराखण्ड के शिक्षा मन्त्री ने नानकमत्ता पहुंचकर लीवर की बीमारी से ग्रसित भाजपा नेता को दिया उपचार के लिए निजि सहायता तीन लाख 51 हजार चैक  ।

उत्तराखण्ड के शिक्षा मन्त्री ने नानकमत्ता पहुंचकर लीवर की बीमारी से ग्रसित भाजपा नेता को दिया उपचार के लिए निजि सहायता तीन लाख 51 हजार चैक ।

 


राजीव कुमार सक्सेना।

नानकमत्ता: लीवर की बीमारी से ग्रसित भाजपा नेता के घर पहुंचे उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने उनका हाल जान ,तथा उपचार के लिए निजि रुप से सहायता का चैक प्रदान किया । 
             रविवार को उत्तराखण्ड प्रदेश के शिक्षा मन्त्री अरविन्द पाण्डेय ,पूर्व सांसद बलराज पासी के साथ नानकमत्ता निवासी भाजपा नेता शिवकुमार मित्तल के आवास पर पहुंचे ,उन्होंने लीवर की गंभीर बीमारी से ग्रसित शिवकुमार मित्तल के स्वस्थ का हाल चाल जाना । शिक्षा मन्त्री  अरविन्द पाण्डेय ने भाजपा नेता के उपचार के आडे आ रही धन की कमी को देखते हुए निजि रुप से तीन लाख इक्यावन हज़ार का चैक पीडित परिवार को दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया की  वे उपचार में धन की कमी को आडे नहीं आने देंगे । बता दे की भाजपा नेता शिवकुमार मित्तल पिछले काफी समय से लीवर की बीमारी से ग्रसित चल रहे हैं। उनका उपचार दिल्ली के एक चिकित्सालय से चल रहा है। जिसमें अधिक धन लगने के कारण परिवार आर्थिक तंगी का वोझ झेल रहा है। चिकित्सकों द्वारा इलाज़ में 22 लाख का खर्च बताया गया है। कुछ सामजिक एवं उनके परिचितो के द्वारा मदद का हाथ  बढाया  है। भाजपा नेता शिवकुमार मित्तल की बीमारी का पता लगने ने बाद उत्तराखण्ड के शिक्षा मन्त्री अपने समय के पुराने मित्र ,साथी की उपचार को मदद के लिए नानकमत्ता पहुंचे तथा अपने स्तर से सहायता का चैक प्रदान किया। यहा शिक्षा मन्त्री अरविन्द पाण्डेय के साथ पूर्व सांसद बलराज पासी ,प्रमोद गर्ग, किशन किशोर किक्की , मौजूद थे। 
----------------------------------------------------------------------------
                              
अपने सरल स्वभाव के धनी हैं शिक्षा मन्त्री अरविंद पाण्डेय ।

उत्तराखण्ड में शिक्षा विभाग की कमान संभालने के बाद भी शिक्षा मन्त्री अपने पुराने  साथियो को नहीं भूले हैं। नानकमत्ता में भाजपा नेता  शिवकुमार मित्तल की बीमारी का हाल जानने के बाद जाते जाते शिक्षा मन्त्री ने पूछा भाजपा नेता छगन लाल अग्रवाल जी कैसे है पूछा ।शिक्षा मन्त्री का यह अन्दाज अपने आप में अपने लोगो की परवाह करने का संकेत है। 

0 Response to "उत्तराखण्ड के शिक्षा मन्त्री ने नानकमत्ता पहुंचकर लीवर की बीमारी से ग्रसित भाजपा नेता को दिया उपचार के लिए निजि सहायता तीन लाख 51 हजार चैक ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article