-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

कोतावाली क्षेत्र सितारगंज ने व्यक्ति के उपचार को मददगार बने नानकमत्ता एस ओ कमलेश भट्ट ।

कोतावाली क्षेत्र सितारगंज ने व्यक्ति के उपचार को मददगार बने नानकमत्ता एस ओ कमलेश भट्ट ।

 

नीरज के एक्सरे सीटी स्कैन का खर्चा स्वयं उठाया । राजीव कुमार सक्सेना।

नानकमत्ता: पति को उपचार के लिए नानकमत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लायी पत्नी ने थाने के सरकारी नम्बर पर फोन कर थाना अध्यक्ष से मदद की गुहार लगाई । पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला ने बीमार पति को आपातकालीन वाहन से खटीमा के निजि चिकित्सालय में भर्ती कराया ।
         रविवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट को सरकारी नम्बर पर कोतवाली सितारगंज के अंर्तगत आने वाले ग्राम सिसौना निवासी महिला कविता  खोलिया पत्नी नीरज कुमार ने फोन कर बताया कि उनके पति नीरज कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद की हालत काफी खराब है जिनका ऑक्सीजन लेवल 60 के करीब चल रहा है वह अपने पति को नानकमत्ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार को लाइ है। पति का एक्स-रे और सीटी स्कैन कराने पर फेफड़ों में बहुत अधिक इन्फेक्शन फैला हुआ है । महिला की सूचान पर थाना अध्यक्ष ने तत्काल मौके पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस को बुलाकर बीमार नीरज कुमार को निजि  अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया । मानवता का परिचय देते हुए थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने महिला के पति  नीरज के एक्सरे सीटी स्कैन आदि का खर्चा भी स्वयं उठाया । थान अध्यक्ष कमलेश भट्ट पीडित असहाय लोगो की मदद का जहा मानवता का परिचय पेश कर रहे हैं। वही पीडितो को समय पर उपचार के लिए भर्ती कराकर देवदूत भी साबित हो रहे हैं। पिडित के परिवार ने थाना अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया। 

0 Response to "कोतावाली क्षेत्र सितारगंज ने व्यक्ति के उपचार को मददगार बने नानकमत्ता एस ओ कमलेश भट्ट । "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article