
खटीमा ब्लाक प्रमुख ने पत्रकारों को ऑक्सीमीटर माक्स, सैनिटाइजर भेंट कर सम्मानित किया।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: कोरोना काल में समाज के लोगो को पल- पल की जानकारियो एवं महामारी से सुरक्षित रहने को जागरुक करने को पत्रकारों की अहम भूमिका है। यह बात पत्रकारो को ऑक्सीमीटर माक्स, सैनिटाइजर भेंट कर सम्मानित करने के दौरान खटीमा के ब्लॉक प्रमुख रन्जीत सिंह नामधारी ने अपने सम्बोधन में कहीं ।
सोमवार को खटीमा के ब्लाक प्रमुख रन्जीत सिंह नामधारी ने नानकमत्ता के खटीमा मार्ग पर स्थित अपने प्रतिष्ठान पर नगर के पत्रकारों
को ऑक्सीमीटर माक्स, सैनिटाइजर किट भेट कर सम्मानित किया । इस दौरान ब्लाक प्रमुख रन्जीत सिंह नामधारी ने कहा कि कोरोना काल में जहां शासन ,प्रशासन, कोविड-19 से लोगो की सुरक्षा को प्रयासरत है। वही पत्रकार भी समय - समय पर कोविड-19 के चलते लोगो को सुरक्षित तथा जागरुकता अभियान में अपनी अहम भूमिका का दान कर रहे हैं। तथा अपनी जान की परवाह किए बगैर समाचार संकलन करते हैं।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख रन्जीत सिंह नामधारी, कुलतार सिंह ,पत्रकार वीरेन्द्र तिवारी, राजीव कुमार सक्सेना।, सन्दीप अग्रवाल, आदी मौजूद थे ।
0 Response to "खटीमा ब्लाक प्रमुख ने पत्रकारों को ऑक्सीमीटर माक्स, सैनिटाइजर भेंट कर सम्मानित किया।"
एक टिप्पणी भेजें