-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

लायंस क्लब ने जरूरतमंदों को वितरण की जाने वाली खाद्य सामग्री के पैकेट  थाना अध्यक्ष को सौंपे ।

लायंस क्लब ने जरूरतमंदों को वितरण की जाने वाली खाद्य सामग्री के पैकेट थाना अध्यक्ष को सौंपे ।

 

राजीव कुमार सक्सेना।

नानकमत्ता: अन्न दान महादान कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब खटीमा द्वारा जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने को चलाए जा रहे अभियान के तहत क्लब के लोगो ने थाने पहुंचकर खाद्य सामाग्री के पैकेट मुहैया कराये गये ‌। ताकि पुलिस के माध्यम से उन्हें जरुरत मन्दो तक वितरण कराया जा सके। 
           सोमवार को लायंस क्लब खटीमा के पदाधिकारी नानकमत्ता थाने पहुंचे जहां क्लब के लोगो ने अन्न दान महादान कार्यक्रम के अंतर्गत थाना अध्यक्ष योगेश कुमार की मौजूदगी में खाद्य सामाग्री के पैकेट मुहैया कराये । क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि लायंस क्लब खटीमा द्वारा खटीमा तथा नानकमत्ता विधानसभा में अन्न दान महादान कार्यक्रम चलाया गया है ताकि जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया जा सके। कहा की पुलिस मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों को राशन मुहैया करा रही है। पुलिस के इस अभियान के माध्यम से क्लब द्वारा दिया गया खाद्य राशन जरूरतमंदों तक पहुंचेगा। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता, सचिव रवीश भटनागर, कोषा अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी, परमिंदर सिंह लक्की, उमेश अग्रवाल, रंजन अग्रवाल, देवेंद्र भट्ट, घनश्याम अग्रवाल, बसंत बल्लभ जोशी, अंकित पाण्डेय, अजय अग्रवाल, महेश भट्ट आदि मौजूद थे।

0 Response to "लायंस क्लब ने जरूरतमंदों को वितरण की जाने वाली खाद्य सामग्री के पैकेट थाना अध्यक्ष को सौंपे ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article