
नानकमत्ता: पुलिस ने चोरी गयी भैस बरामद कर आरोपी पकडा।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक भैस चोर को चोरी गयी भैस के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया। सोमवार को थाने के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस थाना क्षेत्र के नानक सागर डैम पर स्थित ग्राम एैचताविही निवासी अब्दुल रहमान पुत्र मक्खन ने पुलिस को सौंपी तहरीर में आरोप लगाया था कि वह अपनी भैसो को नानकसागर डाम के पास चराने लाया था जब वह खाना खाने गया तो इसी बीच अज्ञात चोर उसकी एक भैस चोरी कर ले गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 379 के तहत अभियोग पंजीकृत किया था। तभी से पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति चोरी गई भैंस को कहीं ले जाने की फिराक में है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बाऊली साहिब के समीप कुछ दूरी से एक व्यक्ति को भैंस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फुलैना प्रसाद पुत्र विजय प्रसाद निवासी भडाभूडिया खटीमा बताया तथा भैस की चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस ने दर्ज अभियोग में धारा 411 की बढ़ोतरी कर आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र आर्या, सिपाही मोहित वर्मा, कैलाश चंद, शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने चोरी गयी भैस बरामद कर आरोपी पकडा। "
एक टिप्पणी भेजें