-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता: व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन।

नानकमत्ता: व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन।

 

राजीव कुमार सक्सेना।

नानकमत्ता: व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर निर्धारित समय तक नगर की सभी दुकानों को खुलवाए जाने की मांग की है।

           मंगलवार को नगर के प्रातीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने  विधायक को ज्ञापन सौंपकर नगर में पूरे बाजार को निर्धारित समय तक खुलवाए जाने की मांग की है। सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कोविड-19 के चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति देकर अन्य व्यापार बंद किए हैं जबकि व्यापार बंद के कारण दुकानदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वही सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन में प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक स्टेशनरी की दुकान किराना तथा कॉस्मेटिक की दुकानों को खोला गया है । इसी क्रम में अन्य सभी व्यापार भी खोला जाए ताकि आर्थिक तंगी का कष्ट झेल रहे दुकानदारों को राहत मिले । कोषाध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा की कोरोना महामारी के कारण छोटे व्यापार बन्द होने के कारण  आर्थिक तंगी बढ़ी है। ऎसे में व्यापार और अधिक समय तक बंद रहे तो खासी दिक्कते उत्पन्न होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरनजीत सिंह , महामंत्री कुलदीप सिंह ,  कोषा अध्यक्ष जसपाल सिंह खिंडा मौजूद थे।

0 Response to "नानकमत्ता: व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article