
कार में लादकर लेजाई जा रही दवाईयो की खेप ,नानकमत्ता पुलिस ने पकड़ी। आरोपी गिरफ्तार।
जिले के पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम को ढाई हजार के इनाम की घोषणा की।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: स्थानीय पुलिस के साथ बीती रात चैकिंग पर निकले थाना अध्यक्ष ने चेकिंग के लिए कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवार ने पुलिस वाहन देख भागने की कोशिश की जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर मय कार के पकड़ लिया । कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने कार में लदी भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की है। पुलिस ने मौके पर पकड़े आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालन किया है।
मंगलवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार कि बीती रात पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान में थे इसी दौरान नानकमत्ता बाजार में भारत गैस एजेंसी के सामने कार संख्या यूके 06 बी 3391 को रोकने का इशारा किया तो पुलिस को दे कार सवार ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर रखी 5 पेटियां रखी थी जिनमें कोरोनावायरस की रोकथाम में प्रयोग की जाने वाली जेनेरिक दवाइयां, इंजेक्शन शामिल थे। मौके पर पकड़े कार सवार ने पूछताछ में अपना नाम रंजीत सिंह कंबोज पुत्र मीता सिंह निवासी ग्राम नकिलिया सितारगंज बताया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह दवाइयां खिन्डा मेडिकल स्टोर नकुलिया सितारगंज से नानकमत्ता के हरनीत मेडिकल तथा तिलकधारी मेडिकल स्टोर प्रतापपुर को बिना बिल के बेचने आया था। पुलिस ने हरनीत मेडिकल के स्वामी रंजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी बलखेड़ा नानकमत्ता, तथा तिलकधारी मेडिकल स्टोर के स्वामी हीरामन विश्वास पुत्र आशुतोष विश्वास निवासी प्रतापपुर नंबर 4 से पूछताछ की जिनके द्वारा आरोपी से ऐसी कोई भी दवा मंगाने की बात से इनकार किया गया है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट की से पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध धारा 188 ,269 ,270, तथा महामारी अधिनियम की धार तीन के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत कार्रवाई हेतु जनपद उधम सिंह नगर ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार व जीएसटी की चोरी पर कार्यवाही हेतु वाणिज्य कर अधिकारी खटीमा को रिपोर्ट प्रेषित की गई है । इधर आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को जिले के पुलिस कप्तान द्वारा ढाई हजार के इनाम की घोषणा की है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, सिपाही प्रकाश आर्य, हेमचंद्र फुलारा, पंकज विनबाल शामिल हैं।
0 Response to "कार में लादकर लेजाई जा रही दवाईयो की खेप ,नानकमत्ता पुलिस ने पकड़ी। आरोपी गिरफ्तार।"
एक टिप्पणी भेजें