
थाना क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करायेगी नानकमत्ता पुलिस: कमलेशभट्ट
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: जरूरतमंद व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर नानकमत्ता पुलिस मुहैया करायेगी ऑक्सीजन ।
मंगलवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने मानवता की मिसाल को एक वार फिर कायम रखते हुए जरूरतमंद व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर थाने से निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर मुहैया काराने की व्यवस्था की है। थाना अध्यक्ष ने बताया की नानकमत्ता थाना क्षेत्र के जरुरत मन्दो के लिए पांच आक्सीजन सिलेंडर थाने में उपलब्ध है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिसका आक्सीजन लेबल कम है। या धन आभाव में आक्सीजन नहीं मिल पा रहा है, ऐसे पीडित व्यक्ति को नानकमत्ता पुलिस निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करायेगी। जारी विडियो में थाना अध्यक्ष ने लोगो से कोरोना काल में नियमों का पालन करने की भी अपील की है। तथा थाने के सरकारी दूरभाष 9411112911 को सहायता के लिए जारी कर थाना अध्यक्ष ने कहा की पीडित उन्हें समस्या होने पर कभी भी सम्पर्क कर सकता है। पीडित को तत्काल सहायता दी जायेगी ।
0 Response to "थाना क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करायेगी नानकमत्ता पुलिस: कमलेशभट्ट "
एक टिप्पणी भेजें