
नानकमत्ता एसओ .कमलेश ने ली ईद को लेकर शान्ति कमेटी की बैठक ।
रिपोर्ट:- राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता : आगामी ईद पर्व को लेकर पुलिस ने शान्ति कमेटी की बैठक कर दिए जरुरी दिशा निर्देश। मंगलवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दियूडी में शान्ति कमेटी की एक बैठक आयोजित की । थाना अध्यक्ष ने कहा की केवल पांच लोगों ईद के दिन मस्जिद या ईदगाह में नमाज अता करेगे। शेष लोग अपने घरों पर ही नमाज पढ़ेंगे । उन्होंने कोविड-19 के संदर्भ में उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों से सभी लोगों को अवगत कराया । तथा सभी को हिदायत दी गई कि कोविड-19 के नियमों का सभी लोगों पालन करे ।
0 Response to "नानकमत्ता एसओ .कमलेश ने ली ईद को लेकर शान्ति कमेटी की बैठक ।"
एक टिप्पणी भेजें