
देखिए मिशन हौसला : कुष्ठ रोगियों तक पहुंचाया थाना अध्यक्ष कमलेश ने राशन
रिपोर्ट : राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता:- मानवता की मिसाल कहो या मानव सेवा धर्म दोनो का तर्क एक ही है। कुछ इस तरह ही वर्दी में जरूरतमंदों को सहायता एवं भूखो तक राशन पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट।
मंगलवार को एक बार फिर वर्दी ने मानव सेवा धर्म निभाया । थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट खटीमा के
लोहिया पुल पहुंचे वहां उन्हें कुष्ठ आश्रम में जाकर 16 परिवारों को कच्चा राशन में आटा, चावल आदि वितरित किया गया। तथा कहा की पुलिस आप सभी के साथ है। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस को सूचित करे। पुलिस आपकी समस्या का तत्काल निवारण करेगी। उन्हें कहा की देश वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ हो रहा है। इसलिए घरो से जरुरत पडने पर ही वाहर आए । सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग अवश्य रहे ।
0 Response to "देखिए मिशन हौसला : कुष्ठ रोगियों तक पहुंचाया थाना अध्यक्ष कमलेश ने राशन"
एक टिप्पणी भेजें