-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

शक्तिफार्म के युवा सूरज देवनाथ क्षेत्र में कर रहे हैं मानवता के कार्य , सैनिटाइजर का छिड़काव व दबाए भी कर रहे हैं वितरण।

शक्तिफार्म के युवा सूरज देवनाथ क्षेत्र में कर रहे हैं मानवता के कार्य , सैनिटाइजर का छिड़काव व दबाए भी कर रहे हैं वितरण।

 

मुजाहिद अली 

सितारगंज। कोरोना महामारी के संकट में शक्तिफार्म क्षेत्र के युवा सूरज देवनाथ बीमार गरीब व असहाय लोगो को निशुल्क दवाइयां व जरूरत मंदो को राशन पहुंचाने में जुटे है। आपको जानकार हैरानी होगी कि सूरज देवनाथ एक सामान्य परिवार से है। सूरज की शक्तिगण बाजार में एक सरिता इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान है लेकिन महामारी में सूरज आज कल समाजसेवा में जुटे है।सूरज ने अपना मोबाइल व वॉट्सएप नंबर सार्वजनिक कर रखा है। जरुरत मंद लोग उस नंबर पर मेसेज कर दबा के पर्चे भेजते है  उसके बाद सूरज उस दवा को जरूरत मंद तक पहुंचाते है। 28 वर्षीय सूरज अपने साथी मोहित के साथ गरीब एवं बीमार लोगो तक पहुंचा रहे है राहत सामग्री सूरज अब तक लगभग 310 लोगों तक पहुंचा चुके है राहत सामग्री और नगर को सेनिटाईज भी अपने निजी खर्चे से कर चुके है ।सूरज का कहना है कि जिस जरूरत मंद का फोन आते ही वो अपने साथी मोहित के साथ निकल पड़ते है।जो आगे भी जारी रहेगा सूरज का बीते दिन स्वास्थ ज्यादा खराब होने के कारण थोड़ा सही होने पर शाम को फिर जरूरत मंदो की मदद के लिए पुनः फिर निकल पड़े। उनका कहना है।की गरीबों की मदद से खुद भी एक नई ऊर्जा मिलती है।इस महामारी में सभी सक्षम लोगो को बड चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और सूरज ने बताया कि मेरा सहयोग करने में मेरे मित्र मोहित विश्वास,अनिकेश कुमार,रमेश रॉय,मुकेश कुमार, रंजन सरकार,नवीन मंडल आदि लोग है।

0 Response to "शक्तिफार्म के युवा सूरज देवनाथ क्षेत्र में कर रहे हैं मानवता के कार्य , सैनिटाइजर का छिड़काव व दबाए भी कर रहे हैं वितरण। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article