-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

सराहनीय पहल:  रक्तदान समिति कराएगी दस रुपय में भरपेट भोजन।

सराहनीय पहल: रक्तदान समिति कराएगी दस रुपय में भरपेट भोजन।

 


रिपोर्ट: मुजाहिद अली 
सितारगंज : रक्तदान समिति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप दस रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गयी । पालिका अध्यक्ष हरीश दूबे द्वारा लोगो को अपने हाथों से भोजन परोस गया । पालिका अध्यक्ष ने कहा की सभी लोग रक्तदान समिति द्वारा किये जा रहे इस सराहनीय कार्य में  भेदभाव से उठकर  एक साथ मिलकर  सहयोग करे । वहीं उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पालन करें मास्क लगाएं तथा सामाजिक  दूरी का  पालन करे  व सैनिटाइज का प्रयोग करें,   इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता,मनीष किंनरा,रिहान अंसारी,सोनू माटा,ताबिर मलिक सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 Response to "सराहनीय पहल: रक्तदान समिति कराएगी दस रुपय में भरपेट भोजन।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article