उत्तराखंड प्रधान संगठन ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन।
नानकमत्ता:- उत्तराखंड प्रधान संगठन के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है।संगठन के अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने भेजे पत्र में कहां है कि प्रधान संगठन उत्तराखंड सरकार के रवैये से बहुत नाराज है। प्रधान संघ का 12 सूत्रीय मांग पत्र उत्तराखंड शासन में लंबित पड़ा है। उन्होंने कहा पिछले वर्ष कोरोना काल संक्रमण के दौरान भी पूरे प्रदेश के ग्राम प्रधानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में निस्वार्थ भाव से कार्य किया। कोरोंटाइन सेंटरो पर बहुत सारी चुनौतियों का सामना भी ग्राम प्रधानों को करना पड़ा।इसके बावजूद भी उत्तराखंड सरकार ने ग्राम प्रधानों के कार्यों को अनदेखा कर दिया। प्रदेश सरकार ने उन्हें कोरोनावरियर्स तक घोषित नहीं किया। प्रदेश सरकार द्वारा फ्रंट लाइन वॉरियर्स का वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया। तब भी ग्राम प्रधानों,सरपंचों को दरकिनार किया गया।
इंश्योरेंस का लाभ भी प्रधानों को नहीं दिया गया। भास्कर ने कहा की इन सभी बिंदुओं को लेकर उत्तराखंड के प्रधानों में भारी रोष व्याप्त है। और रोष इतना है कि पूरे प्रदेश के प्रधान संगठन द्वारा उत्तराखंड सरकार को लिखित रूप में अवगत कराया गया है कि ग्राम प्रधानों की मांगों को जब तक नहीं माना जाएगा जब तक कोरुना के द्वितीय चक्र में प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन शासन प्रशासन द्वार दी जाने वाली किसी प्रकार की जिम्मेदारी को स्वीकार नहीं करेंगे।
0 Response to "उत्तराखंड प्रधान संगठन ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन। "
एक टिप्पणी भेजें