-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता  एस.ओ कमलेश भट्ट ने दो संक्रमितो को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए ।

नानकमत्ता एस.ओ कमलेश भट्ट ने दो संक्रमितो को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए ।



नानकमत्ता: थाना अध्यक्ष ने संक्रमित व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर  उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया । जिसे ऑक्सीजन सिलेंडर देकर वाहन की व्यवस्था कर  हायर सेंटर उपचार के लिए भेजा गया है।             

    बीते बुधवार को थाना अध्यक्ष  कमलेश भट्ट को दूरभाष पर सूचना मिली की ग्राम अगली सुनखरी निवासी राजकुमार राणा  बीमारी से पीड़ित हैं जिनका ऑक्सीजन लेवल 60 के करीब चल रहा था, सूचना मिलते ही  पुलिस उसे नगर के एक निजीअस्पताल  में भर्ती कराया । जिसके पश्चात उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर देकर व वाहन की व्यवस्था कर  हायर सेंटर जिला चिकित्सालय कोबिड सेंटर रुद्रपुर भेजा गया।। इधर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने शिंगारा सिंह पुत्र साधू सिंह निवासी पंढरी सितारगंज को नियमानुसार मदद पहुचाते हुए एक ऑक्सीजन सिलेंडर  थाने से उपलब्ध कराया ।

------------------------------------------------------------------

 सरकार की गाइड लाइन का पालन करे  सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क का प्रयोग करे - भट्ट  

कोविड का ख़तरा लगातार बढ़ रहा हैं क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा समय घरो में रहे , तथा सरकार की गाइड लाइन का पालन करे । सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क का प्रयोग करे । आसपास संक्रमित व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को सरकारी  दूरभाष 9411112911 पर देकर सहयोग करें। संकट के क्षण में नानकमत्ता पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर हैं। 
         

 
 कमलेश भट्ट        
थाना अध्यक्ष नानकमत्ता । 





0 Response to "नानकमत्ता एस.ओ कमलेश भट्ट ने दो संक्रमितो को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article