नानकमत्ता एस.ओ कमलेश भट्ट ने दो संक्रमितो को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए ।
नानकमत्ता: थाना अध्यक्ष ने संक्रमित व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया । जिसे ऑक्सीजन सिलेंडर देकर वाहन की व्यवस्था कर हायर सेंटर उपचार के लिए भेजा गया है।
बीते बुधवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट को दूरभाष पर सूचना मिली की ग्राम अगली सुनखरी निवासी राजकुमार राणा बीमारी से पीड़ित हैं जिनका ऑक्सीजन लेवल 60 के करीब चल रहा था, सूचना मिलते ही पुलिस उसे नगर के एक निजीअस्पताल में भर्ती कराया । जिसके पश्चात उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर देकर व वाहन की व्यवस्था कर हायर सेंटर जिला चिकित्सालय कोबिड सेंटर रुद्रपुर भेजा गया।। इधर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने शिंगारा सिंह पुत्र साधू सिंह निवासी पंढरी सितारगंज को नियमानुसार मदद पहुचाते हुए एक ऑक्सीजन सिलेंडर थाने से उपलब्ध कराया ।
------------------------------------------------------------------


0 Response to "नानकमत्ता एस.ओ कमलेश भट्ट ने दो संक्रमितो को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए ।"
एक टिप्पणी भेजें