हजामत की दुकान खोल कर काम करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज।
नानकमत्ता:- बंद के दौरान दुकानें खोलकर हजामत करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने मौके पर पहुंच गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
बृहस्पतिवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचपेड़ा भट्टा स्थित तीन सैलून की दुकान खोलकर कार्य किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष ने मौके पर छापा मार कार्रवाई करते हुए दियूडी मोड पर स्थित लड्डन हेयर ड्रेसर दुकान स्वामी लड्डन शाह पुत्र नत्थू शाह निवासी दियूडी व ग्राम पचपेडा भट्टा स्थित चाद हेयर ड्रेसर के स्वामी अतीक पुत्र मोहम्मद हनीफ तथा भूरा हेयर ड्रेसर से गुलफम शाह पुत्र रहमत शाह निवासी ग्राम रसूलाफर्दिया , थाना अमरिया, जिला पीलीभीत को दुकान खोलकर ग्राहकों की हजामत बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपी बंद के दौरान कोविड-19 का उल्लंघन कर दुकान खोलकर कार्य कर रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकडे तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 188, 269, एवं आपदा प्रबंधन की धारा 51 (ख) तथा महामारी अधिनियम धारा 3 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों आरोपियों का चालान किया है।

0 Response to "हजामत की दुकान खोल कर काम करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज। "
एक टिप्पणी भेजें