
पढ़िए: जिले की एसओजी टीम ने 20 लाख कीमत की 54 ग्राम स्मैक व सैतालीस हजार सात रुपयों की नकदी के साथ एक आरोपी पकड़ा ।
राजीव कुमार सक्सेना ।
रुद्रपुर : जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स एवं एसओजी टीम ने भारी मात्रा में लाखों रुपए की मादक पदार्थ तथा नगदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी का साथी टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
जिले में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे की लत से बचाने हेतु सभी थाना एवं प्रभारी एडीटीएफ उधम सिंह नगर को लोगों में जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने और नशे के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस कप्तान द्वारा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में रविवार को जिले की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स एवं एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को मुखबिर से तस्करों के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए ग्राम खड़कपुर देवीपुरा थाना क्षेत्र आईटीआई से आरोपी सचिन पाल पुत्र चंद्रपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा को 54 ग्राम अवैध स्मैक व 47हजार 700 रुपयों की नकदी व एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित गिरफ्तार किया गया जबकि पकड़े गए आरोपी का साथी रवि पाल पुत्र राजकुमार निवासी महेशपुरा काशीपुर मौके से भागने में सफल रहा । कमलेश भट्ट ने बताया की आरोपी सचिन
व उसका साथी पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुके है पूछताछ में सचिन पाल ने अपने साथी रवि पाल के साथ मिलकर फतेहगंज पश्चिमी बरेली निवासी वसीम जिम वाला से स्मैक खरीद कर लाने और उसे आईटीआई व काशीपुर क्षेत्र में बेचने की बात कबूली है। पकड़ने वाली टीम में एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स एवं एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट सिपाही
राजेंद्र कश्यप , विनय कुमार , दीपक , जरनैल सिंह , कैलाश तोमक्याल , गिरीश कांडपाल , मुकेश कुमार शामिल थे।
0 Response to "पढ़िए: जिले की एसओजी टीम ने 20 लाख कीमत की 54 ग्राम स्मैक व सैतालीस हजार सात रुपयों की नकदी के साथ एक आरोपी पकड़ा ।"
एक टिप्पणी भेजें