
नानकमत्ता: दोस्तों संग नानकमत्ता घूमने आए युवक की पानी में नहाने के दौरान डूबने से मौत। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता:दोस्तों संग घूमने आए एक युवक की जलाशय में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। शोर होने पर जमा हुए आसपास के लोगों ने युवक के शव को जलाशय से बाहर निकाला।वही लोगों द्वारा दी गई सूचना पर 108 वाहन भी मौके पर पहुंच गया। घटना की सूचना मिलने पर चौकी से पहुंचे सिपाहियों ने युवक के शव को चिकित्सालय भिजवाया। इधर पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोमवार को बरेली निवासी मोहम्मद तौहीद 19 वर्ष अपने दोस्तों के साथ नानकमत्ता नानकसागर डाम घूमने आया था । मोहम्मद तौहीद के दोस्तों ने बताया की डाम से नीचे वह रही देवाह नदी में कुछ बच्चे नहा रहे थे जिन्हें देखकर मोहम्मद तौहीद नहाने की जिद करने लगा मना करने पर भी नहीं माना और कपड़े उतार कर नदी में कूद गया। गहरे पानी में जाने से जब डूबने लगा तो दोस्तों ने शोर शराबा किया जिससे आसपास के लोग जमा हो गए जब तक लोग मोहम्मद तौहीद को बचा पाते तब तक पानी में डूबने से दम घुट गया। लोगों ने बमुश्किल उसे बाहर निकाला। इधर घटना की सूचना 108 वाहन तथा संबंधित चौकी प्रतापपुर को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर 108 वाहन तथा प्रतापपुर चौकी से सिपाही शेखर बुद्धियाल, व लोकेश तिवारी, मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को 108 वाहन से चिकित्सालय भिजवा दिया। थाने के उप निरीक्षक धर्मेन्द्र आर्या बताया की मृतक मोहम्मद तौहीद के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।
0 Response to "नानकमत्ता: दोस्तों संग नानकमत्ता घूमने आए युवक की पानी में नहाने के दौरान डूबने से मौत। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा।"
एक टिप्पणी भेजें