
रुद्रपुर: हत्या व लूट मामले में 6 वर्षों से वांछित पांच हजार के इनामी आरोपी को एसओजी ने दबिश के दौरान गिरफ्तार किया।
राजीव कुमार सक्सेना।
रुद्रपुर: मुखबिर की सूचना पर जिले की एसओजी टीम ने वांछित इनामी आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।पकडा गया आरोपी छ: वर्षों से फरार चल रहा था।
मंगलवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने लूट, हत्या मामले में 6 वर्षों से वांछित चल रहे आरोपी को एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए जाने का खुलासा किया। पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा इनामी वांछित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने को समस्त जनपदों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश तथा पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र से अनुमति प्राप्त कर जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट व टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर सुरेश शर्मा नगर चौराहा बारादरी बरेली उत्तर प्रदेश से 6 वर्षों से वांछित लूट, व हत्या मामले में पांच हजार के इनामी आरोपी देवेंद्र पुत्र लीलाधर निवासी पिपरा ,नानकर , थाना देवरनिया, जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवेंद्र के विरुद्ध वर्ष 2015 में थाना सितारगंज में धारा 302/ 394 /411 में अभियोग पंजीकृत किया गया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। फरार आरोपी पर पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के विरुद्ध थाना बहेड़ी तथा थाना इज्जत नगर में अलग-अलग धारा 379 अभियोग दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, सिपाही धर्मवीर, प्रभात चौधरी, भूपेंद्र आर्या, भूपेंद्र रावत, कुलदीप ,गोकुल शामिल है।
0 Response to "रुद्रपुर: हत्या व लूट मामले में 6 वर्षों से वांछित पांच हजार के इनामी आरोपी को एसओजी ने दबिश के दौरान गिरफ्तार किया।"
एक टिप्पणी भेजें