
पढ़िए कैसे:फाइनेंस कंपनी से लाखों का लोन दिलाने के नाम पर ठग ने युवक को लगाया हजारों रुपए का चूना। पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: युवक को लाखों रुपए का लोन दिलाने का प्रलोभन देकर साइबर ठग ने युवक से हजारों रुपए की ठगी की है। ठगा होने की जानकारी के बाद युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बीते मंगलवार को नगर के एक युवक द्वारा पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति द्वारा फोन किया गया तथा कहा गया कि उसकी कंपनी लोन देती है। युवक उसकी बातों में आ गया । ठग ने पहले युवक को अपनी बातों उलझाया तथा छ: लाख का लोन देने का प्रलोभन दिया। तथा युवक से कहा कि वह पहले उसके द्वारा भेजे गए अकाउंट में 999 जमा करा दे। ठग के कहे अनुसार युवक ने रकम जमा करा दी। पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़ित युवक ने बताया है कि ठग ने लोन की प्रक्रिया के नाम पर उससे धीरे धीरे 70 हजार से अधिक की धनराशि अपने अकाउंट में जमा करा ली।जब ठग द्वारा उसके खाते में लोन की धनराशि कहे अनुसार जमा नहीं कराई गई तो युवक समझ गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।
0 Response to "पढ़िए कैसे:फाइनेंस कंपनी से लाखों का लोन दिलाने के नाम पर ठग ने युवक को लगाया हजारों रुपए का चूना। पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर।"
एक टिप्पणी भेजें