
नानकमत्ता: पुलिस ने दो युवकों को दो तमंचो तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को अवैध तमंचो व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
मंगलवार की देर शाम पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी बाऊली साहिब के पास दो लोग संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बाऊली साहिब से कुछ दूरी पर स्थित बरगद के पेड़ के नीचे से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के दो तमंचे तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सतनाम सिंह पुत्र गुरपाल सिंह निवासी जोगी ठेर नगला, तथा दूसरे ने अपना नाम अभिषेक कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रसाद निवासी जोगीठेर नगला बताया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वह दोनों तमंचा दिखाकर लोगों को डराते धमकाते हैं। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र आर्या, सिपाही सुरेंद्र सिंह ,विनीत कुमार, प्रकाश आर्या, दिनेश चंद्र शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने दो युवकों को दो तमंचो तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।"
एक टिप्पणी भेजें