
नानकमत्ता: दो पक्षों की अलग-अलग तहरीर पर पुलिस ने सात महिलाओं सहित 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता:- रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच उपजे विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर महिलाओं सहित 14 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बलखेड़ा में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष थाने आ धमके। पुलिस ने बताया कि एक पक्ष की ग्राम बलखेड़ा निवासी तरनजीत कौर पत्नी बलजीत सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में ग्राम बलखेड़ा निवासी ध्यान सिंह पुत्र अरुण सिंह, बलजीत कौर पत्नी गुरनाम सिंह, अमन कौर पत्नी सतपाल सिंह, चरनजीत कौर पत्नी सुरेंद्र पाल, प्रीतम कौर पत्नी ध्यान सिंह, मंगल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी भीकमपुर पर , गाली गलौज मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 323 ,504, 506 ,में मुकदमा पंजीकृत किया है।
इधर पुलिस ने दूसरे पक्ष के ग्राम आमखेड़ा निवासी ध्यान सिंह पुत्र अरुण सिंह की तहरीर पर गुरजीत सिंह , मलकीत सिंह बलजीत सिंह , पवनदीप सिंह पुत्र मलकीत सिंह, स्वर्ण कौर, तरनजीत कौर, हरजिंदर कौर व छोटू के विरुद्ध धारा 147, 323 ,427, 504 में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 7 महिलाओं सहित 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही।
0 Response to "नानकमत्ता: दो पक्षों की अलग-अलग तहरीर पर पुलिस ने सात महिलाओं सहित 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया।"
एक टिप्पणी भेजें