
पढ़िए: पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने निरीक्षक व उप निरीक्षकों के किए तबादले। उप निरीक्षक अवनीश कुमार को प्रतापपुर चौकी प्रभारी बनाया।
राजीव कुमार सक्सेना।
रुद्रपुर: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने निरीक्षकों व उप निरीक्षको के स्थानांतरण किये है। निरीक्षक श्याम लाल विश्वकर्मा कोतवाली रुद्रपुर से एसआईटी।उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह पुलिस लाईन से कोतवाली रुद्रपुर ,उप निरीक्षक धीरज टम्टा पुलिस लाईन से ट्रांज़िट कैम्प ,उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद प्रभारी चौकी लालपुर से कोतवाली काशीपुर,उप निरीक्षकपंकज कुमार कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी लालपुर,उप निरीक्षक चेतन रावत थाना ट्रांज़िट कैम्प से साइबर सेल,उप निरीक्षक प्रवीण कुमार थाना केलाखेड़ा से कोतवाली रुद्रपुर,उप निरीक्षकअवनीश कुमार थाना नानकमत्ता से प्रभारी चौकी प्रतापपुर ,उप निरीक्षक जावेद मलिक कोतवाली काशीपुर से थाना नानकमत्ता,उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप प्रभारी चौकी नादेही से एस ओजी,उप निरीक्षक दीपक जोशी थाना काशीपुर से कोतवाली किच्छा,उप निरीक्षक ओम प्रकाश प्रभारी चौकी कटोराताल से प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी ,उप निरीक्षक दीपक कुमार कौशिक प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी से प्रभारी चौकी नादेहीी,उप निरीक्षक भुवन चन्द्र आर्या को कोतवाली किच्छा से प्रभारी चौकी कटोराताल भेज गया है।
0 Response to "पढ़िए: पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने निरीक्षक व उप निरीक्षकों के किए तबादले। उप निरीक्षक अवनीश कुमार को प्रतापपुर चौकी प्रभारी बनाया।"
एक टिप्पणी भेजें