
रुद्रपुर: एसओजी प्रभारी कमलेश व उनकी टीम ने दबिश के दौरान पांच हजार के इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया।
राजीव कुमार सक्सेना।
रुद्रपुर: मुखबिर की सूचना पर जिले की एसओजी टीम ने वांछित इनामी आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।पकडा गया आरोपी ढाई वर्षों से फरार चल रहा था।
गुरुवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने ढाई वर्षों से वांछित चल रहे आरोपी को एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए जाने का खुलासा किया। पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा इनामी वांछित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने को समस्त जनपदों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश तथा पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र से अनुमति प्राप्त कर जिले की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट व टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर दिल्ली हाईवे मुरादपुर फ्लाईओवर के पास हापुड़ से शिवम दास पुत्र राम कमल दास निवास निवासी इंदिरा बंगाली कॉलोनी रुद्रपुर तथा हाल निवासी किराएदार मुरादपुर भीम नगर थाना हापुड़ देहात जिला हापुड उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। है।गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2018 में थाना ट्रांजिट कैंप में धारा 406 में अभियोग पंजीकृत किया गया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। फरार आरोपी पर पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी ने कमेटी के नाम पर लगभग 50 लाख रुपए इकट्ठा किये जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था।गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, सिपाही नीरज शुक्ला, ललित कुमार, विनोद कन्याल , भूपेंद्र आर्या, भूपेंद्र रावत, कुलदीप ,गोकुल शामिल है।
0 Response to "रुद्रपुर: एसओजी प्रभारी कमलेश व उनकी टीम ने दबिश के दौरान पांच हजार के इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया।"
एक टिप्पणी भेजें