
एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने 315 बोर की राइफल व तीन जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया
राजीव कुमार सक्सेना।
रुद्रपुर:- जिले की एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर अवैध बन्दूक व ज़िन्दा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जनपद उधम सिंह नगर की एसओजी टीम के प्रभारी कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एसओजी टीम द्वारा अवैध असहले के साथ पूर्व में पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर का एक साथी ने अपने प्रतिष्ठान में अवैध असलहा छिपा रखा है। सूचना के आधार पर टीम ने रुुद्रपुर के वार्ड नंबर 24 रामपुरा थाना रुद्रपुर निवासी सोनू कोली उर्फ डॉक्टर पुत्र स्वर्गीय उमराय के मेडिकल स्टोर न्यू सहज दुर्गा मंदिर वार्ड नंबर 24 रमपुरा से छापामार करवाई करते हुए 315 बोर की राइफल व तीन जिंदा कारतूस सहितआरोपी को गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपी सोनू कोली ने राइफल बंटी चंद द्वारा उसे दिए जाने की बात बताई । आरोपी सोनू कोली उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व एसओजी टीम ने खूंखार अपराधियों के सत्यापन हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रुद्रपुर के हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर अपराधी योगेश चंद्र उर्फ बंटी पुत्र गोविंद चंद को अवैध असला का निर्माण करते हुए एक पिस्टल व एक अर्ध निर्मित पिस्टल व 9 मैगजीन सहित गिरफ्तार किया था । तब पूछताछ के दौरान बंटी चंद के द्वारा अपने द्वारा निर्मित असलाह को कई अपराधियों को देने की बात बताई थी । टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ,कांस्टेबल राजेंद्र कश्यप , ललित कुमार , भूपेंद्र सिंह , कुलदीप कुमार महिला कांस्टेबल अरुणा चंद , पंकज बिनवाल शामिल है।
0 Response to "एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने 315 बोर की राइफल व तीन जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया"
एक टिप्पणी भेजें