
नानकमत्ता: थाना परिसर में सांप दिखने से पुलिसकर्मीयो व उनके परिवार के लोगो में भय व्याप्त ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: थाना परिसर में सांप दिखने से पुलिसकर्मीयो व उनके परिवार के लोगो में भय व्याप्त है।
सोमवार को थाना परिसर में बने कमरों में अपने परिवार के साथ रह रहे पुलिसकर्मियों तथा उनके परिवार के लोगों द्वारा परिसर में लगभग 8 फीट लंबा सांप घूमता देखा गया। जिससे पुलिसकर्मियों तथा उनके परिवार के लोगों में दहशत व्याप्त है। बता दे की थाना परिसर में लंबे समय से लंबित पडे वादो में सीज तथा कार्रवाई कर पकड़े गए वाहन जिस स्थान पर खड़े हैं वहां बड़ी-बड़ी घास फूस खड़ी होने के कारण कीड़े मकोड़ों तथा सांप आदि के छिपने का स्थान बना हुआ है इसी कारण यहां से सांप कीड़ों के अचानक निकल आने का भय बना रहता है। वही परिसर में खेलने वाले पुलिस कर्मियों के परिवार के छोटे बच्चों को भी कीड़ों तथा सांप इत्यादि से खतरा बना हुआ है।
गौरतलब रहे कि थाना नानकमत्ता में तैनात पुलिसकर्मी अपने परिवार तथा बच्चों के साथ जिन कमरों में निवास कर रहे हैं वह कमरे अधिक समय पूर्व निर्माण होने के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत व दरारें आ चुके हैं। इन कमरों में रहने वाले पुलिसकर्मी तथा उनके परिवार के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस कर्मियों द्वारा कई बार अपने निजी खर्च से क्षतिग्रस्त कमरों को सुधार भी कराया गया है। बीते रविवार को थाना परिसर के एक कमरे मैं रहने वाले पुलिसकर्मी के कमरे की खिड़की पर लगा स्लैब भरभरा कर गिर गया। हालांकि किसी को हानि नहीं हुई।
बता दे की थाना नानकमत्ता में पूर्व में तैनात रहे थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट द्वारा यहां थाने का निरीक्षण करने आए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर को थाना परिसर में बने क्षतिग्रस्त पुराने भवनों तथा पुलिस कर्मचारियों के वेरिकों का भी निरीक्षण कराया था। शासन प्रशासन की अपेक्षाओं के चलते थाना नानकमत्ता परिसर में बने भवन तथा इस में रह रहे पुलिस कर्मियों व उनके परिवार उपेक्षाओं को झेल रहे हैं।
0 Response to "नानकमत्ता: थाना परिसर में सांप दिखने से पुलिसकर्मीयो व उनके परिवार के लोगो में भय व्याप्त ।"
एक टिप्पणी भेजें