-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

 नानकमत्ता: युवक के आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर उसकी पत्नी, सास, ससुर, साला, सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

नानकमत्ता: युवक के आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर उसकी पत्नी, सास, ससुर, साला, सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

 

राजीव कुमार सक्सेना।

नानकमत्ता: पत्नी व ससुराल के लोगों के उत्पीड़न से तंग आए युवक ने घर की छत के कुंडे से लटककर की आत्म हत्या मामले में पुलिस ने मृतक युवक के पर्स से मिले सुसाइड नोट के बाद पिता की तहरीर पर मृतक की पत्नी, सास, ससुर, व एक साले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। 
              नगर के वार्ड नंबर 6 प्रेम कालोनी निवासी राममूर्ति पुत्र फूलचंद ने पुलिस को सौंपी तहरीर में आरोप लगाया है कि जब वह वीती 3 जून को घर पर नहीं था तो उसके इकलौते पुत्र अमित रस्तोगी, व उसकी पत्नी नेहा रस्तोगी के बीच अनबन हो गयी थी। अगले दिन नेहा रस्तोगी ने अपने मायके से माता-पिता तथा भाई को नानकमत्ता बुला लिया । नेहा के मायके वाले नेहा तथा उसके एक वर्ष के पुत्र को अपने साथ ले गये । मुझे फोन पर सूचना मिली की मेरे पुत्र अमित घर की छत के कुंडे से लटका है। पीडित पिता ने कहा है की 5 जून की रात्रि को मृतक पुत्र अमित रस्तोगी  का पर्स मिला जिसमें एक सुसाइड नोट मिला जिसमें मृतक ने लिखा कि मेरी मौत का कारण मेरी पत्नी नेहा, सास ससुर साला है। इनके उत्पीड़न से तंग आकर तथा घर से अलग होने का दबाव बनाने के कारण मैंने आत्महत्या की है।  पीड़ित पिता द्वारा सौंपी गई तहरीर पता सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी नेहा रस्तोगी, पत्नी अमित रस्तोगी, निवासी प्रेम  कॉलोनी नानकमत्ता, ससुर हरिओम रस्तोगी, सास चन्दा पत्नी हरिओम रस्तोगी व ,साले शिवम रस्तोगी पुत्र हरिओम रस्तोगी निवासी गणेश मन्दिर के पास सितारगंज के विरुद्ध धारा 306 के तहत अभियोग दर्ज किया है। वही पुलिस मामले की तफ्तीस कर रही है।

0 Response to " नानकमत्ता: युवक के आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर उसकी पत्नी, सास, ससुर, साला, सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article